Photo ko PDF Kaise Banaye : आज के इस बढ़ते डिजिटल दुनिया में हर किसी को पीएफ की आवश्यकता होती है। पीएफ पीएफ एक डॉक्यूमेंट फाइल टाइप है इसका पूरा नाम Portable Document Format है। आपको भी कभी ना कभी पीएफ की जरूरत पड़ी होगी। क्या आप जानते हैं फोटो को पीडीएफ बनाना अगर नहीं जानते हैं तो कोई दिक्कत नहीं आज के इस आर्टिकल में हम Photo ko PDF Kaise Banaye उसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
पीएफ का उपयोग आजकल हर जगह पर किया जाता है जैसे कि अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप नोटिस बनाते होंगे जिसमें कई सारे पेज होते होंगे उसको प्रिंट निकलवाना है तो फोटो से प्रिंट निकलवाने में बहुत परेशानी होगी इसलिए आप फोटो को पीडीएफ बनाकर प्रिंट निकाल सकते हैं।
आप किसी ऑफिस में वर्क करते हैं या फिर कोई बिजनेस है तो आपको पीएफ की आवश्यकता होती होगी जब आप किसी को बिल का रिसिप्ट देते हैं तो वह भी पीडीएफ फॉर्मेट में ही सेट करना होता है अगर फोटो में है तो उसकी पीडीएफ में कन्वर्ट करके आप आसानी से सेंड कर सकते हैं या प्रिंट निकाल सकते हैं।
अगर आप व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मीडिया पर फोटो को एक दूसरे के साथ साझा करते हैं तो फोटो का क्वालिटी खराब हो जाता है। वही काम अगर आप पीडीएफ इमेज को भेजेंगे तो फोटो का क्वालिटी बरकरार रहेगा। कई फॉर्म भरते समय आपको पीडीएफ फाइल टाइप में डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती होगी।
तो आज हम Photo ko PDF Kaise Banaye बिना किसी सॉफ्टवेयर के अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बना सकते हैं आपको कोई भी ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
फोटो को पीडीएफ बनाने का मुख्य रूप से दो तरीका है।
- ऑनलाइन
- ऑफलाइन
Photo ko PDF Kaise Banaye Online
ऑनलाइन के माध्यम से Photo ko PDF Kaise Banaye। आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर कुछ भी हो साथ में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप पीएफ सफलतापूर्वक बना पाएंगे। नीचे बताए गए स्ट्रिप्स को ध्यान से पढ़ें और बारी-बारी फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई एक ब्राउज़र ओपन कर लेना है जो आप use करते हैं उसके बाद गूगल में सर्च करना है ilovepdf जब सर्च करेंगे तो पहले नंबर पर ilovepdf.com का एक वेबसाइट दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद फोटो एक के जैसा हमने दिखाया है। उसी टाइप से आपके स्क्रीन पर ओपन होगा।
- उसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर JPG TO PDF का एक ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद फोटो 2 के जैसा सिलेक्ट इमेज का एक ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करने के बाद आपका गैलरी ओपन हो जाएगा आपको जितने फोटो को पीडीएफ बनाना है। सबको सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपको राइट साइड कॉर्नर में किस टाइप का पीडीएफ बनाना है उसका डिटेल्स आ जाएगा।
- कौन सा पेज साइज चाहिए पोर्टेबल चाहिए या लैंडस्केप चाहिए।
- मार्जिन क्या चाहिए।
- सब सेलेक्ट करने के बाद कन्वर्ट टू पीडीएफ पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप कन्वर्ट टू पीडीएफ पर क्लिक करेंगे कन्वर्टिंग इमेज तो पीडीएफ होने लगेगा।
- उसके बाद आपके सामने डाउनलोड पीएफ का एक ऑप्शन दिखेगा और आपका पीडीएफ फाइल जो बनाएं वह डाउनलोड हो जाएगा।
इस प्रकार आप ऑनलाइन के माध्यम से Photo ko PDF बहुत ही आसानी तरीका से बना सकते हैं अगर आपको कोई परेशानी हो रही हो तो हमें मैसेज करें हम उसका उत्तर जरूर देंगे।
Photo ko PDF Kaise Banaye ऑफलाइन (बिना इंटरनेट के)
यह काम और उन सॉफ्टवेयर जैसे की Photoshop,Paint, etc के माध्यम से भी आप कर सकते हैं लेकिन आज हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग करके ही फोटो को वीडियो बनाएंगे।
- इसके लिए सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड ओपन कर लेना है।
- उसके बाद लेफ्ट कॉर्नर पर फाइल का एक ऑप्शन दिखेगा।
- उस पर क्लिक कर लेना है।
- उसके बाद ओपन का एक ऑप्शन दिखेगा।
- तीसरे नंबर पर उसे पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करने के बाद आपका गैलरी ओपन हो जाएगा।
- उसमें से अपना फोटो सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद फोटो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में ओपन हो जाएगा।
- फिर आपको कुछ नहीं करना है।
- अपने कीबोर्ड से Ctrl+S या फिर फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- अगर आप फाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं।
- तो पांचवें नंबर पर से का ऑप्शन दिखेगा।
- उस पर क्लिक कर लेना है।
- क्लिक करने के बाद आपको फाइल नाम एंटर कर देना है।
- उसके बाद सब File टाइप में पीएफ सेलेक्ट कर लेना है।
- उसके बाद Save बटन पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपका पीएफ सक्सेसफुली save हो जाएगा। अब आप इस PDF को कहीं भी उपयोग में ला सकते हैं।
निस्कर्ष
तो दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से हमने आपको Photo ko PDF Kaise Banaye सिखा दिया है। यह बिल्कुल ही आसान तरीका है। इस माध्यम से आप जितना चाहे उतना पीएफ बना सकते हैं। इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर या ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सिर्फ जिस प्रकार से हम स्टेप बाय स्टेप जानकारी दिए हैं। आपको फॉलो करना है और आपका पीएफ सफलतापूर्वक बनकर तैयार हो जाएगा।
आपको इस लेख से कुछ मदद मिले हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और एक प्यारा सा कमेंट करें। जिससे हमारा मोटिवेशन बढ़ता रहे और हम आगे इसी तरह आपके लिए नए-नए आर्टिकल लिखते रहें।
FAQ’s
Q1: मोबाइल में फोटो को पीएफ कैसे बनाते हैं?
Ans:
- सबसे पहले अपने मोबाइल में ilovepdf.com के वेबसाइट को ओपन कर लेना है
- उसके बाद जेपीजी पीडीएफ का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है
- उसके बाद कन्वर्ट पीडीएफ पर क्लिक कर देना है।
- आपका पीएफ बनकर तैयार हो जाएगा।
Q2: फोटो पीडीएफ क्या है?
Ans: पीएफ एक प्रकार का फाइल टाइप है जिसका पूरा नाम पोर्टेबल फाइल है इसे हम इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं
Q3: क्या मैं एक फोटो को पीडीएफ में बदल सकता हूं?
Ans: जी हां बिल्कुल आप एक या एक से अधिक फोटो को भी पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं।
Photo ko PDF Convert Importaint Link
फोटो को पीडीएफ कैसे बनाये | |
Official Website | Click Here |
Photo to PDF convert | Click Here |
E shram Card Kaise Banaye |
Click Here |
Publish Date | 12-08-2023 |