Free में EWS Certificate Bihar बनाये – ऑनलाइन आवेदन, पत्रता, 2023

Join WhatsApp Group
Rate this post

EWS Certificate का Full Form होता है Economically Weaker Section Certificate. EWS प्रमाण पत्र बिहार राज्य के सरकार के द्वारा आरक्षण देने के लिए प्रदान किया जाता है| EWS Certificate Bihar में बनाने का मुख्य कारण यह है कि आज भी हमारे बिहार राज्य में समाज जाति के लोग एवं पिछड़ा वर्ग के लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, तो बिहार सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कमजोर व्यक्ति को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनकर उन्हें 10% का आरक्षण दिया जाए| आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को कुछ मदद मिल सके| इस प्रमाण पत्र का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि सरकारी नौकरी एवं सरकारी योजनाओं को प्राप्त करने के लिए उन्हें आरक्षण दिया जा सके।

इस लेख के मदद से EWS Certificate Bihar क्या है? मापदंड, आवेदन करने के लिए दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन करने का माध्यम, ऑनलाइन/ऑफलाइन, स्टेटस चेक ,EWSसर्टिफिकेट के फायदे, जरुरी लिंक (Online apply,Documents,Status Check, apply mode online/offline, benifits,importaint link,etc)इत्यादि इस लेख में विस्तृत रूप से उपलब्ध है| हम विस्तार रूप से जानेंगे ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के मदद से किस प्रकार से आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं| तो ध्यान से इस आर्टिकल को पुरा पढ़िए, अगर इसमें कुछ तो त्रुटि मिले तो Contact पेज में मैसेज या कमेंट कर सकते हैं, हम आपका उत्तर जरुर देंगे।

 

EWS Certificate Bihar

 

EWS Certificate Bihar Overview

Service Name EWS Certificate Bihar Online apply 2023
लाभ 10% का आरक्षण
राज्य बिहार
Application Fee Free
EWS Certificate की वैधता 1 साल (31मार्च तक)
Hepline serviceonline.bihar@gov.in

 

Photo ko PDF Kaise Banaye

 

EWS Certificate Bihar क्या है

EWS Certificate Bihar सरकार द्वारा जारी किया गया एक प्रमाण पत्र है इससे सामान्य वर्ग के गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उसे आरक्षण देने में सहायता होती है।

अगर आप भी बिहार राज्य के निवासी हैं और सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से बिलॉन्ग करते हैं तो यह योजना आपके लिए लाभदायक होगा।

EWS Certificate Bihar के सरकार द्वारा 10% का आरक्षण देय होगा। अगर आप भी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आपको भी लाभ जरूर मिलेगा।

EWS Certificate: इस सर्टिफिकेट का पुरा नाम Economically Weaker Section Certificate होता है। इसका नाम से ही पता चलता है कि गरीब व्यक्तियों को आरक्षण के लिए यह सर्टिफिकेट का जारी किया जाता है। यह भारत सरकार ने 12 जनवरी 2019 को समाज के आर्थिक रूप से कमजोर समान वर्ग के व्यक्ति को 10% आरक्षण देने के लिए आयोजन किया गया। यह भारतीय संविधान के अनुच्छेद 15 के तहत आता है।

 

EWS Certificate Bihar Eligibility

अगर आप नीचे दिए गए मापदंडों को पूरा करते हैं तो आपके लिए ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बिहार राज्य में जरूर जारी किया जाएगा।

  • आवेदक भारत देश के बिहार राज्य के मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होना चाहिए।
  • आवेदक का अभी स्रोतों से वार्षिक आय₹800000 से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास कृषि भूमि 5 एकड़ से कम होनी चाहिए तथा आवासीय भूमि 100 वर्ग फुट से कम होना चाहिए।
  • नगर पालिका भूखंड यानी शहरी क्षेत्र में 100 गज से कम जमीन होनी चाहिए।

 

ई श्रम कार्ड कैसे बनाये मोबाइल से 2023

 

EWS Certificate Online Apply के लिए जरूरी कागजात

  1. आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  2. पहचान पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. पैन कार्ड
  6. पासपोर्ट
  7. बैंक पासबुक
  8. आय प्रमाण पत्र

आवेदक के पास इन सभी कागजात अवश्य होना चाहिए तभी आप EWS सर्टिफिकेट के लिए आवेदन सफलतापूर्वक कर पाएंगे

 

पीडीऍफ़ कैसे बनाएं

 

EWS Certificate Online Apply Step by Step Process

  • सबसे पहले आरटीपीएस के साइट को ओपन कर लेना है
  • उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा उसमें अपना नाम भर लेना है
  • उसके बाद डेट ऑफ बर्थ
  • उसके बाद पिता का नाम
  • उसके बाद माता का नाम
  • उसके बाद एड्रेस
  • उसके बाद मोबाइल नंबर
  • उसके बाद ईमेल आईडी भर लेना है

 

ews certificate bihar online apply

 

  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको फोटो अपलोड कर देना है
  • उसके बाद EWS Certificate का शपथ पत्र भर करके अपलोड करना होगा जिसका नाम Form XI है| उसको प्रिंट निकाल करके, उसशपथ पत्र को सही – सही भर देना है उसके बाद उसे वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद कैप्चा इंटर कर देना है और proceed के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपके भरे गए जानकारी के अनुसार एक फॉर्म ओपन होगा उसमें अपना डीटेल्स चेक कर लेना है|
  • अगर कुछ गलती हो गया हो तो एडिट बटन पर क्लिक कर देना है अन्यथा अत्ता क बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड कर देना है।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है अब आपके पास एक receipt ओपन होगा उसे फॉर्म में आपके द्वारा डाली गई सभी जानकारी होगी उसे प्रिंट करके या सेव करके अपने कंप्यूटर या मोबाइल में रख लेना जब आप ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट डाउनलोड करेंगे तो इस रिसिप्ट की मदद से ही डाउनलोड होगा।

 

जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनबाये बिलकुल फ्री में | 2023

 

EWS Certificate Bihar Status check कैसे करें

  • EWS certificate का स्टेटस चेक करने के लिए आपको RTPS के ऑफिशल साइट पर ओपन करना होगा, या फिर नीचे दिए गए स्टेटस चेक के लिंक पर क्लिक करना होगा। वहां से आप अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे। इसके लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिया गया है।
  • फोटो एक के जैसा आपका कंप्यूटर में पेज ओपन होगा

EWS Certificate Bihar

 

  • उसमें Right Side कॉर्नर में नागरिक अनुभव का एक section होगा
  • उसमें चौथे नंबर पर आवेदन की स्थिति देखें का एक ऑप्शन होगा
  • उसपे पर क्लिक कर लेना है
  • क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पॉप अप विंडो ओपन होगा
  • जैसा की फोटो दो में दिखाया गया है

 

EWS Certificate Bihar

 

  • उसमें अपना रिसिप्ट के अनुसार जानकारी भर करके
  • आवेदन का स्थिति सफलतापूर्वक चेक कर पाएंगे।

 

ईडब्ल्यूएस प्रमाण (EWS Certificate) पत्र के फायदे

  1. EWS Certificate Bihar से लाभ लेने के लिए राज्य सरकार उन लोगों को जो सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं उन्हें इस सर्टिफिकेट के द्वारा आरक्षण प्रदान किया जाता है।
  2. ईडब्ल्यूएस प्राप्त लाभार्थी को 10% का आरक्षण राजस्व सरकार के द्वारा मिलता हैसामान्य वर्ग BPL धारक को शिक्षा एवं खाद्य पदार्थ का लाभ मिलता है।
  3. स्कूल या कॉलेज में नामांकन हेतु EWS सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने पर विद्यार्थी को अधिक सुविधाएं प्रदान की जाती है एवं सरल माध्यम से दाखिला की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है।
  4. स्कूल या कॉलेज में जिन विद्यार्थियों का नामांकन के लिए कम नंबर आते हैं तो उन्हें 10% का आरक्षण देकर उनका दाखिला कर लिया जाता है।
  5. सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को सरकारी नौकरी करने का अवसर प्राप्त होता है तथा उसमें भी 10% का आरक्षण सरकार के द्वारा दी जाती है
  6. ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी करने का यह भी फायदा है कि देश से बेरोजगारी कम हो और गरीब परिवार के लोग भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और हमारे देश आगे बढ़े।

 

इन्हे भी पढ़ें:  PRC Certificate Online Apply

 

Conclusion

EWS Certificate की मदद से आप 10% का आरक्षण किसी भी प्रकार के परीक्षा में पा सकते हैं या फिर कहीं दाखिला करवाना हो तो वहां भी आरक्षण ले सकते हैं बिहार सरकार के द्वारा यह बहुत ही बेहतरीन सर्टिफिकेट नागरिकों को दिया जाता है जिसकी मदद से वे निम्न प्रकार के लाभ ले सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आपने समझ ही गया होगा कि किस प्रकार से आपको फायदे मिलने वाले हैं। इसके भरपूर फायदे हैं, जितने भी फायदे हम बताए वह कम है।

इसीलिए सर्टिफिकेट के नियम व शर्तें को पूरा करते हैं, यदि आप इसके पात्रता बनना चाहते हैं तो जरूर से जरूर बनवाए। यह certificate ऑफलाइन के माध्यम से भी बन जाएगा इसके लिए आपको अपने ब्लॉक के माध्यम से बनवाना होगा और ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही बनवा सकते हैं इसके लिए कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कोई भी ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा इसलिए हमारा कहना है कि आप इस सर्टिफिकेट को बनवा कर इसका लाभ अवश्य लें। और किसी भी परेशानी होने पर हमसे संपर्क जरुर करें, हम आपकी मदद अवश्य करेंगे।

 

EWS certificate Bihar related FAQ’s

Q1: कैसे बिहार में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने के लिए?

उत्तर- अगर आप बिहार राज्य के मूल निवासी हैं। और आपके पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने संबंधित सभी कागजात उपलब्ध है। तो आप serviceonline.bihar.gov.in के साइट को ओपन करके अपना आवेदन कर सकते हैं और सफलतापूर्वक EWS प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं

Q2: EWS के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर- ईडब्ल्यूएस प्राप्तकर्ता के लिए शिक्षा की योग्यता का कोई चर्चा नहीं की गई है। इसके लिए आवेदक और उसके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए| आवेदक के पास कृषि संबंधित जमीन 5 एकड़ से कम होनी चाहिए और नगर पालिका के अंतर्गत या शहरी क्षेत्र में 100 गज से कम जमीन होनी चाहिए तभी आप ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे।

Q3: ईडब्ल्यूएस कितने दिनों में बन जाता है?

उत्तर- ईडब्ल्यूएस बनवाने के लिए अपने ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर दिया है तो EWS सर्टिफिकेट10 कार्य दिवस में बना दिया जाता है और इसका तिथि आवेदन की रिसिप्ट में दिया जाता है तो आप रिसिप्ट जरूर चेक करें।

Q4: EWS कितने साल तक मान्य होता है?

उत्तर- ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की वैधता 1 साल की होती है अगर आप 1 अप्रैल को बनबाया हैं तो| अन्यथा हर साल 31 मार्च को इसकी वैधता समाप्त हो जाती है| और फिर से आपको नया EWS सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता है।

Q5: ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कौन बनवा सकता है?

उत्तर- EWS certificate सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति जिनका वार्षिक आय ₹800000 से कम है| और कृषि योग्य जमीन 5 एकड़ से कम है वे लोग ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं और उसका लाभ भी ले सकते हैं।

 

EWS Certificate Bihar के लिए जरुरी लिंक 

Home page Click Here
Website Name Right To Public Service (RTPS)
Apply Mode Online/Offline
Official Website Click Here
EWS Certificate Bihar Online Apply Link Click Here
EWS Status Check Click Here
EWS Download Click Here

 

Join WhatsApp Group

Leave a Comment