IRCTC User ID Kaise Banaye इससे संबंधित विस्तृत जानकारी इस लेख में उपलब्ध है। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आजकल इंटरनेट की दुनिया में सभी काम मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन से हो जाता है तो यदि आप ट्रैवल करते हैं तो आपको टिकट की आवश्यकता जरूर पड़ती होगी इसके लिए आपको स्टेशन जाना पड़ता होगा| लंबी लाइनों में लगकर टिकट प्राप्त करना होता होगा लेकिन अब डिजिटल भारत की दुनिया में आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं यह टिकट IRCTC के द्वारा बुक की जाती है।
IRCTC का फुल फॉर्म Indian Railway Catering And Tourism Corporation होता है इसे हिंदी में “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” के नाम से जाना जाता है IRCTC के मदद से आप घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं इसके लिए एक अकाउंट बनाया जाता है जिसमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता है उसी के माध्यम से आप लॉगिन करके अपना टिकट बुक कर सकते हैं|
सिर्फ टिकट ही नहीं बुक कर सकते हैं बल्कि यदि आपको टिकट कैंसिल भी करना है तो घर बैठे ही कैंसिल कर सकते हैं इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन जाने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है तो आगे दिए गए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़िए और आईआरसीटीसी का अकाउंट कैसे बनाएं इसके लिए सभी स्टेप्स नीचे दिए गए हैं।
Post Name | IRCTC User ID Kaise Banaye |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.irctc.co.in/ |
Registration Link | Click Here |
माध्यम | Online |
Helpline Number | 139 |
Hepline Email | care@irctc.co.in |
For Cancellation E-tickets | etickets@irctc.co.in |
For irctc Wallet | imudracare@irctc.co.in |
इन्हें भी पढ़ें: Photo ko PDF Kaise Banaye
इन्हें भी पढ़ें: e Shram Card Kaise Banaye
IRCTC क्या है?
आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे का एक ब्रांच शाखा है जिसका कार्य भारतीय रेलवे के यात्रियों को कैटरिंग पर्यटन और ऑनलाइन टिकट की सेवा देने का कार्य करते हैं| IRCTC की सहायता से घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म है जो कि भारत के अंदर आता है|
भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा जनता की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी जैसी शाखा का निर्माण की है जिससे कि यात्रियों को लंबी लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़े और घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं| IRCTC के माध्यम से आप ट्रेन से संबंधित सारी जानकारी ले सकते हैं जैसे कि
किराया, टाइम टेबल, एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन जाने के लिए कौन सी ट्रेन उपलब्ध है, सीट की जानकारी,PNR से सम्बन्धित जानकारी हैं इन सभी जानकारी आप IRCTC के मदद से ले सकते हैं। IRCTC के तरफ से कस्टमर सपोर्ट के लिए कस्टमर केयर की भी सुविधा दी जाती है।
IRCTC User ID क्या है?
ऑनलाइन के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट का उपयोग किया जाता है तो इस IRCTC के वेबसाइट अकाउंट में लॉग इन करने के लिए User ID और पासवर्ड की आवश्यकता होती है तो इसे एक शब्द में बोले तो यह एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड है जिस प्रकार से आप फेसबुक यूज करते हैं तो उसके लिए फेसबुक आईडी और पासवर्ड होता है ठीक उसी प्रकार से इसमें भी होता है|
IRCTC User ID के मदद से आप वेबसाइट में लॉगिन करके ट्रेन की खाली सीट, ट्रेन की रनिंग स्टेटस, किराया, रेलवे के टिकट,flight के टिकट, Bus, Hotel, Food order in train सभी service का उपयोग मुफ्त में कर सकते हैं। यदि आप पहले से टिकट बुक कर लिए हैं और आपको ट्रैवल नहीं करना है तो इसके माध्यम से टिकट कैंसिल भी कर सकते हैं। IRCTC USER ID का मुख्य फायदा यह है कि आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इन सभी कार्य को कर सकते हैं।
IRCTC USER ID के फायदे
IRCTC USER ID के निम्न प्रकार के फायदे हैं जो कि कुछ फायदे नीचे दिए गए हैं।
- सबसे बड़ा फायदा यह है कि Train, Flight Hotel, Bus की टिकट घर बैठे बुक कर सकते हैं।
- इसकी मदद से टिकट कैंसिल भी घर बैठे कर सकते हैं।
- IRCTC की मदद से चलती ट्रेन में खाना भी आर्डर कर सकते हैं।
- IRCTC की मदद से Holiday Packages पैकेज का लाभ ले सकते है।
- IRCTC की मदद से ट्रेन की रनिंग स्टेटस का पता लगा सकते हैं।
- IRCTC की मदद से PNR की जानकारी ले सकते हैं
- इसकी मदद से तत्काल टिकट की भी बुकिंग कर सकते हैं।
- IRCTC की मदद से एक स्टेशन से दूसरी स्टेशन के बीच कौन कौन सी ट्रेन चल रही है उसका टाइमिंग और टिकट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- IRCTC की मदद से किराया की भी जानकारी ले सकते हैं।
IRCTC User ID बनाने की सामग्री
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
IRCTC User ID kaise banaye Step by Step Process
- स्टेप 1: IRCTC User ID बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लेना है।
- स्टेप 2: उसके बाद होम पेज ओपन होने पर ऊपर रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर लेना।
- स्टेप 3: उसके बाद आपके पास एक नया पेज खुलेगा उसमें Basic Details के सेक्शन पर क्लिक करना है।
- स्टेप 4: उसमें User Name, Password फिर Confirm Password, Preferred Language, Sequrity Question, Security Answer सब अपने अनुसार भर देना उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
- स्टेप 5: उसके बाद पर्सनल डिटेल्स का सेक्शन खुलेगा उसमें
- Name
- Occupation
- Date of Birth
- Gender, Country
- Married Status
- Mobile No
- Email Id
- Nationality अपने अनुसार भर देना उसके बाद Continue के बटन पर क्लिक कर देना है।
- स्टेप 6: उसके बाद आपके सामने Address का सेक्शन खुल कर आ जाएगा उसमें अपना एड्रेस सही सही भर देना है।
- स्टेप 7: उसके बाद Check box पर क्लिक कर देना है और Enter captcha में कैप्चा भर देना है।
- स्टेप 8: I have read and agree with the terms and conditions पर चेक कर देना है उसके बाद Register बटन पर क्लिक कर देना है।
- स्टेप 9: उसके बाद आपके द्वारा इंटर किए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको भर देना और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- स्टेप 10: उसके बाद आपका आईआरसीटीसी का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली कंप्लीट हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड का मैसेज आ जाएगा इस प्रकार से आपका irctc user id बन जाएगा।
IRCTC Helpline Number
IRCTC से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए इस कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
👉👉👉👉Number: 139
IRCTC User ID Kaise Banaye Video
निष्कर्ष
IRCTC का अकाउंट बनाने के लिए हमारा कहना यह है कि आप घर बैठे जो काम हो सकता है उसके लिए आपको किसी भी कार्यालय जाकर लाइन लगने की क्यों आवश्यकता है आजकल डिजिटल दुनिया में इंटरनेट के माध्यम से सभी कार्य हो रहे हैं ठीक इसी प्रकार से आईआरसीटी किसी की मदद से ट्रेवल का टिकट बुक कर सकते हैं इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है जो चार्ज आपके स्टेशन में लगेगा वही चार ऑनलाइन के माध्यम से लगेगा यदि आपको जरूरत हो तो IRCTC अकाउंट जरूर बनवाएं और इसका लाभ अवश्य लें।
यदि आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला हो या किसी अन्य को इस लेखक की आवश्यकता हो तो उनके साथ ही साझा कर सकते हैं यह बिल्कुल मुफ्त है। या इस लेख में कुछ गलती हो गया हो या कुछ छूट गया हो तो हमें मैसेज कर सकते हैं अगर आपको irctc से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल जवाब हो तो हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपका उत्तर अवश्य देंगे।
IRCTC User id kaise banaye से संबंधित कुछ प्रश्न (FAQ’s)
प्रश्न 1:आईआरसीटीसी मैं आधार लिंक कैसे किया जाता है?
उत्तर: आईआरसीटीसी अकाउंट में आधार लिंक करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट या फिर आप के माध्यम से कर सकते हैं। सबसे पहले My Account के ऑप्शन में जाना है उसमें Link Your Aadhar का ऑप्शन दिखेगा उसमें अपना आधार नंबर इंटर कर देना इसके बाद ओटीपी इंटर कर देना है फिर आपका आधार लिंक हो जाएगा आईआरसीटीसी अकाउंट के साथ।
प्रश्न 2: आईआरसीटीसी आईडी की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
उत्तर: जब आप ट्रैवल करते हैं तब आपको टिकट की आवश्यकता पड़ती होगी तो उसके लिए आपको आईआरसीटीसी के अकाउंट से ऑनलाइन के माध्यम से टिकट बना सकते हैं तो आईआरसीटीसी में लॉगिन करने के लिए आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है फिर आप टिकट बुक कर सकते हैं।
प्रश्न 3: क्या हमें ट्रेन टिकट का प्रिंट आउट लेना चाहिए?
उत्तर: यदि आपके पास स्मार्टफोन है और टिकट आपके मोबाइल में है तो आप पेपरलेस टिकट के साथ भी यात्रा कर सकते हैं। रेलवे यह कहीं नहीं कहा है कि आपके पास टिकट हार्ड कॉपी में होना अनिवार्य है।
प्रश्न 4: कितने टिकट एक आईडी से बुक किया जा सकता?
उत्तर: आईआरसीटीसी के एक अकाउंट से यदि आधार कार्ड लिंक नहीं है तो 12 टिकट 1 महीने में बुक कर सकते हैं।
प्रश्न 5: क्या हमें आधार कार्ड ट्रेन में ले जाना चाहिए?
उत्तर: जी हां आपके पास टिकट के साथ कोई एक वैध आईडी प्रूफ होना चाहिए उसमें आप कोई भी id हो जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, etc ले जा सकते हैं।
प्रश्न 6: क्या ट्रेन में मोबाइल टिकट की अनुमति है?
उत्तर: जी हां यदि आप भारतीय रेलवे रिजर्वेशन कोच में सफर कर रहे हैं आपके पास टिकट की हार्ड कॉपी नहीं है तो भी मोबाइल टिकट की सहायता से सफर कर सकते हैं।