PRC Certificate का फुल फॉर्म Permanent Residence Certificate होता है| यह सर्टिफिकेट राज्य सरकार के द्वारा निर्गत किया जाता है इस सर्टिफिकेट का मूल काम यह होता है कि जिस राज्य में आप रह रहे हैं तो आपके पास एक प्रूफ होना चाहिए कि आप किस राज्य के निवासी हैं इसलिए निवास प्रमाण पत्र बनाया जाता है|
इसे इंग्लिश में Residence Certificate कहा जाता है, हिंदी में निवास प्रमाण पत्र या आवासीय प्रमाण पत्र कहते हैं| तो अगर आपको कहीं आवासीय प्रमाण पत्र लिखा मिले तो आश्चर्यचकित नहीं होना है सब एक ही सर्टिफिकेट होता है।तो आज के इस आर्टिकल में हम PRC Certificate Online Apply के बारे में पूरी जानकारी देंगे आप लोग ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़िए और अगर आपको जरूरत हो तो इसे बहुत आसानी से बनवा सकते हैं|
जिस प्रकार से हमारे पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि कार्ड होता है ठीक उसी प्रकार से Residence Certificate जो निवास प्रमाण पत्र होता है कि जहां आप निवास कर रहे हैं उसे स्थान का प्रमाण होना चाहिए कि यहां का मूल निवासी हैं इसलिए सर्टिफिकेट बनाया जाता है।
आजकल कोई भी काम नामांकन से लेकर के स्कॉलरशिप की प्रक्रिया तक के सभी काम, सरकारी कार्यालय में या फॉर्म भरते समय जाति प्रमाण, पत्र आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र अवश्य मांगा जाता है। प्राइवेट तथा सरकारी हर कार्यालय में कोई काम करवाते समय कभी ना कभी PRC Certificate पत्र की जरूरत पड़ती ही होगी| इसलिए आप लोग इसे पहले से बनाकर अपने पास अवश्य रखें|
तो इसके लिए आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करते हैं तो 10 कार्य दिवस में बना दिया जाएगा और ऑफलाइन के माध्यम से तत्काल में आवेदन करते हैं तो तीन कार्य दिवस में बना दिया जाता है| यह बिहार राज्य के नियमों के अनुसार हम जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं, अगर अलग राज्य के आप निवासी हैं तो उसके लिए कुछ अलग नियम हो सकता है| तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को पढ़ करके आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
PRC Certificate Online Apply के लिए जरूरी कागजात
यह सभी निम्न प्रकार के कागजात आपके पास होना अनिवार्य है तभी आप PRC Certificate के लिए आवेदन कर पाएंगे
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
PRC Certificate Online Apply
PRC Certificate Online Apply करने के लिए आपके पास दो माध्यम उपलब्ध है|
- ऑनलाइन
- ऑफलाइन
तो ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए नीचे आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप जानकारी उपलब्ध कराए हैं|
अगर आप ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, तो यह इसके लिए आपको ब्लॉक जाना पड़ेगा वहां जाकर के एक फॉर्म मिलेगा उसको भर के काउंटर पे जमा कर देना है उसके बाद आपको एक रेपिस्ट मिलेगा उसे रिसिप्ट के माध्यम से पीआरसी सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
PRC Certificate Online Apply करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लेना है इसलिए मैं हम बिहार राज्य का उदाहरण देकर बताएं हैं।
उसके बाद वेबसाइट का होम पेज हो ओपन होगा उसमें खुद का पंजीकरण का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर लेना है उसके बाद अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है|
उसके बाद लॉगिन करने के लिए पूछा जाएगा तो अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भर करके लोगों कर लॉगिन है|
लॉगिन करने के बाद Left Side में अप्लाई फॉर सर्विस का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है|
उसके बाद लोक सेवाओं का अधिकार की सेवाएं का एक ऑप्शन दिखेगा उसमें सामान्य प्रशासन विभाग होगा उस पर क्लिक कर लेना है|
क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर में आवासीय प्रमाण पत्र निगमन का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर लेना है|
क्लिक करने के बाद आपका स्तर पूछा जाएगा कि किस स्तर पर आप बनाना चाहते हैं तो अपनेअनुसार सेलेक्ट कर लेना है|
हम आंचल स्तर सेलेक्ट करते हैं उसके बाद एक नया पेज पर आपको ले जाया जाएगा|
उसके बाद उसमें सभी Basic जानकारी अपने अनुसार सही-सही भर देना है|
उसके बाद Okay बटन पर क्लिक कर देना है उसके बाद कैप्चा भर देना है और Proceed बटन पर क्लिक कर देना|
उसके बाद आपके आधार कार्ड के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको इंटर करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है|
Note: अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है या फिर नंबर रजिस्टर है लेकिन आपके पास उपलब्ध नहीं है तो इस परिस्थिति में आपको फॉर्म भरते समय आधार संख्या इंटर नहीं करना है तो आपसे अटैचमेंट का एक ऑप्शन मिल जाएगा आगे उसे अपना आधार कार्ड का स्कैन कॉपीअपलोड कर देना है|
उसके बाद आपके द्वारा भरे गए सभी जानकारी को मिलान कर लेना है अगर सब सही है तो पूरा Proceed बटन पर क्लिक कर देना है और आपको एक Receipt प्राप्त हो जाएगा उस रिसिप्ट को सेव करके रख लेना है|
PRC Certificate Online स्टेटस चेक कैसे करें?
अगर आपने PRC Certificate के लिए पहले ही आवेदन सफलतापूर्वक कर चुके हैं, तो आप इस वेबसाइट की मदद से अपने प्रमाण पत्र का स्थिति चेक कर पाएंगे आवेदन करते समय जो रिसिप्ट मिला होगा उसी के मदद से स्टेटस चेक कर पाएंगे इसलिए स्टेटस चेक करने से पहले रिसिप्ट अपने पास रखें।
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में PRC Certificate की आधिकारिक वेबसाइट को खोल लेना है|
उसके बाद होम पेज ओपन होगा उसमें नागरिक अनुभव का Category होगा राइट साइड कॉर्नर में|
उसमें आवेदन स्थिति का एक विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा|
उसमें आपसे पूछा जाएगा की आप किस माध्यम से स्टेटस चेक करना चाहते हैं Reference Number के माध्यम से या फिर OTP के माध्यम से तो अपने अनुसार सेलेक्ट कर लेना है|
अगर Reference Number सेलेक्ट करते हैं तो Reference Number इंटर करने का एक बॉक्स ओपन होगा| उसमें इंटर कर देना है|
उसके बाद आपसे पूछा जाएगा एप्लीकेशन सबमिशन डेट या डिलीवरी डेट|
तो उसमें जो भी आपको पता होगा उसे Select कर लेना है वैसे हम recommend करते हैं एप्लीकेशन सबमिशन डेट ही सेलेक्ट करें|
सेलेक्ट करने के बाद आपसे डेट पूछा जाएगा डेट भर देना है उसके बाद का भर देना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है|
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, आवेदक की माता का नाम वेरिफिकेशन के लिए पूछा जाएगा|
उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना उसके बाद आपके स्क्रीन PRC Certificate की आवेदन की स्थिति दिखाई देने लगेगी|
अगर अगर आपका सर्टिफिकेट बन गया और आपको डाउनलोड करना है तो वहीं डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
हमारा इसलिए लिखने का मुख्य उद्देश्य यही है कि आप लोग को अगर जरूरत हो PRC Certificate की या अन्यथा नहीं भी हो तो भी अपने पास पहले से ही बनवा कर रखें क्योंकि बड़ी काम का ये सर्टिफिकेट है PRC Certificate से आपको बहुत ही लाभ मिलता है| यह आपके प्रमाण पत्र हो जाता है कि आप इस जगह का निवासी हैं अगर आप कहीं जाते हैं तो आपसे कोई सर्टिफिकेट मांगा जाएगा कि आप कहां रहते हैं तो इसी सर्टिफिकेट के माध्यम से आप बता सकते हैं कि हम यहां का निवासी इसलिए PRC Certificate अवश्य ही बनवाए।
इसलिए की मदद से अगर आपकाPRC Certificate सफलतापूर्वक आवेदन हो गया हो तो हमें एक प्यारा सा कमेंट करें| अगर किसी कोई सर्टिफिकेट की जरूरत हो तो उसके साथ ही Article को शेयर करें ताकि सरकारी सेवा का लाभ ले सके और PRC Certificate का आवेदन कर सके अगर इसलिए मैं कुछ छूट गया हो या कुछ गलती हो तो हमें मैसेज कर सकते हैं हम आपका उत्तर अवश्य देंगे उसे सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद!
अगर आप ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए हमने पहले से ही आर्टिकल लिखकर रख चुका है उसको पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें|
PRC Certificate Online Apply Impotraint Link
Post Name | PRC Certificate Online Apply |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
PRC Certificate Status Check Link | Cliak Here |
PRC Download Link | Click Here |
PRC Certificate Online Apply Video