Teri Mitti Lyrics in Hindi | तेरी मिट्टी लिरिक्स हिंदी में

Join WhatsApp Group
Rate this post

Teri Mitti Lyrics Credits

Song Kesari
Artist Akshay Kumar & Parineeti Chopra
Release Date 15 March 2019
Director Anurag Singh
Producer Hiroo Yash Johar, Aruna Bhatia, Karan Johar, Apoorva Mehta, Sunir Kheterpal

Teri Mitti Lyrics in Hindi

तलवारों पे सर वार दिये
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जा के कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है….

ऐ मेरी ज़मीं, अफ़सोस नही
जो तेरे लिये 100 दर्द सहे
महफ़ूज़ रहे तेरी आन सदा,
चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे

ऐ मेरी ज़मीं, महबूब मेरी
मेरी नस-नस में तेरा इश्क़ बहे
“फीका ना पड़े कभी रंग तेरा,”
जिस्मों से निकल के खून कहे

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू

तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू

ओ.. ओ… ओओ…
सरसों से भरे खलिहान मेरे

जहाँ झूम के भांगड़ा पा ना सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा
जहाँ लौट के वापस जा ना सका

ओ वतना वे, मेरे वतना वे
तेरा-मेरा प्यार निराला था
कुरबान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबों वाला था

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू

तेरी नदियों में बह जावां
तेरे खेतों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू

केसरी
ओ हीर मेरी, तू हँसती रहे
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था जिस मुखड़े पे
कभी उसका उजाला कम ना हो

ओ माई मेरी, क्या फ़िक्र तुझे
क्यूँ आँख से दरिया बहता है?
तू कहती थी, तेरा चाँद हूँ मैं
और चाँद हमेशा रहता है

तेरी मिट्टी में मिल जावां
गुल बनके मैं खिल जावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू

तेरी नदियों में बह जावां
तेरी फ़सलों में लहरावां
इतनी सी है दिल की आरज़ू

—————–X——————END——————X——————

I have written the lyrics of a very good song for you, you can read it by Rashtra ki Jay Chetna ka Gaan Vande Mataram Lyrics on this link.

Teri Mitti – Kesari [Official Video]

Conclusion

How did you like the Teri Mitti Lyrics in Hindi  ? Please tell in the comment box? I hope you will like these lyrics very much. If you need any other song lyrics then let us know, we will provide immediately. If there is any kind of error in the song, please let us know, we will solve it as soon as possible.

Join WhatsApp Group

Leave a Comment